लेखपत्र पंजीकरण आवेदन पोर्टल
लेखपत्र पंजीकरण दिशा निर्देश
लेखपत्र के निबन्धन शुल्क का भुगतान राजकोष की वेबसाइट से सीधे नहीं करें, अपितु संपत्ति पंजीकरण के विकल्प का चयन कर आवेदन करते समय राजकोष के माध्यम से ही करें।
- लेखपत्र पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम "नवीन आवेदन" के विकल्प का चयन कर अपना आवेदन संख्या एवं पासवर्ड सृजित करें व आगे की कार्यवाही के लिए सुरक्षित नोट कर लें।
- नवीन आवेदन के विकल्प द्वारा सफलतापूर्वक आवेदन संख्या सृजित कर लेने के पश्चात "प्रयोक्ता लॉगिन" के विकल्प का चयन कर प्राप्त आवेदन संख्या एवं पासवर्ड की प्रविष्टि कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ करें।
- आवेदन प्रपत्र में संशोधन एवं प्रपत्र की स्थिति की जानकारी हेतु प्रयोक्ता लॉगिन विकल्प का चयन करें।