लेखपत्र पंजीकरण-नवीन आवेदन
प्रयोक्ता लॉगिन ? यंहा क्लिक करें
लेखपत्र पंजीकरण-नवीन आवेदन दिशा निर्देश
- सर्वप्रथम सम्बंधित जनपद,तहसील एवं उपनिबंधक का चयन करें।
- वर्तमान काम कर रहे 10 अंक की मोबाइल संख्या को दर्ज करें। लेखपत्र पंजीकरण से सम्बंधित महत्पूर्ण सूचनाएं भेजने के लिए इस मोबाइल संख्या का उपयोग किया जा सकता है।
- पासवर्ड कम से कम 08 डिजिट एवं अधिकतम 12 डिजिट का होना चाहिए। इनमें से एक अंग्रेजी का कैपटिल अक्षर,एक अंग्रेजी का स्माल अक्षर, एक स्पेशल कैरेक्टर तथाएक अंक का होना अनिवार्य है। स्पेशल कैरेक्टर के लिए @, #, * अथवा $ में से किसी एक को चुना जा सकता है।
- कृपया ऊपर जो पासवर्ड आपने भरा है, उसे भविष्य के लिए नोट करके रख लें। आगे की कार्यवाही/प्रविष्टि में इसकी आवश्यक भूमिका है।
- आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में ही भरा जायेगा, इसके लिए आप ‘संरचना हिन्दी टाइपिंग टूल , गूगल इन्डिक टूल अथवा किसी अन्य यूनीकोड इनबिल्ड हिन्दी टाइपिंग टूल का उपयोग करें अथवा दिए गए हिन्दी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
- लेखपत्र पंजीकरण हेतु आवेदन करने से पूर्व विलेख को दस्तावेज लेखक ,विधि वेत्ता ,स्वयं इत्यादि द्वारा तैयार किया जायेगा , समस्त पक्षकारों व् हसिया गवाहों के हस्ताक्षर नियमानुसार पूर्व की भांति किये जायेंगे ।
- लेखपत्र व् ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के पश्चात समस्त पक्षकारों व् हसिया गवाहों के पहचान पत्र तथा निवास के मूल प्रपत्रों के साथ सम्बंधित उपनिबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
- निबंधन विभाग के मुख पृष्ठ पर संपत्ति पंजीकरण हेतु अपॉइंटमेंट विकल्प चयन कर पक्षकार समय एवं तिथि का चयन कर सकते हैं।