विवाह पंजीकरण

विवाह पंजीकरण (आधार आधारित)

जानकारी

  • नवीन आवेदन प्रपत्र भरने हेतु उपरोक्त विकल्प का चयन करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र को देखने हेतु आवेदन संख्या एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • महत्वपूर्ण जानकारी -Frequently Asked Question

प्रयोक्ता लॉगिन

आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश –


क ) उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली, 2017 के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु दोनो पक्षकारो में से कोई एक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो अथवा विवाह उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के अंदर सम्पन्न हुआ हो।

  1. विवाह पंजीकरण हेतु दोनो पक्षकारो का आधार अनिवार्य है,अथवा एक पक्ष के विदेशी होने पर पासपोर्ट होना आवश्यक है।
  2. आधार व मोबाइल जुड़े होने कि स्थिति में क्रमशः वर व वधू के आधार की प्रविष्टि पश्चात प्राप्त OTP की प्रविष्टि करें।
  3. तद्पश्चात विवाह का स्थान व तिथि की प्रविष्टि करें।
  4. आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व् पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
  5. तदोपरांत पक्षकारों व दो साक्षियों के पहचान,निवास,आयु प्रमाण व शपथ पत्र पत्रों की स्वच्छ छायाप्रति(प्रारूप pdf,jpg) अपलोड करें।(अधिकतम 70 KB)
  6. प्रपत्र को पूर्णरूप से सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  7. पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान सफल होने के पश्चात विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र स्वजनित तैयार हो जाएगा।
  8. शपथ पत्र के प्रारूप हेतु लिंक- यंहा क्लिक करें
  9. शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही संलग्न(upload) करें।
  10. सूचना: समस्त संलग्न(upload) किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।
इस वेबसाइट को सबसे अच्छा देखने के लिए फ़ायरफ़ॉक्स 29+और गूगल क्रोम 34+ एवं स्क्रीन रेसोलुशन 1280 X 720 व इससे ऊपर का स्क्रीन रेसोलुशन का प्रयोग करें ।

The facility of Aadhaar based Marriage Registration is temporarily unavailable due to change in Aadhaar policy & New Marriage Registration Rules.

The process to Incorporate the above changes is in progress and the online Marriage Registration Services will be available soon.